माग वाराणसी।काशी नटिनियादाई व्यापार मण्डल के सदस्यों ने अपने क्षेत्र सिंधोरा मार्ग की दर्दशा और कृष्णापुरम कॉलोनी के सामने सीवर का पानी सड़क पर फैलने से त्रस्त होकर जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन दिया। इस पर जिलाधिकारी ने व्यपारियों की समस्याओं का तरत सुनवाई करते हुए पीडब्ल्यडी के अधिकारियों को फोन कर दो दिन के अंदर कार्यवाही करने का निर्देष दियाकाशी नटिनियादाई व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संतोष सिंह नमा हम सभी सदस्यों ने सीवेज बहने और सडक की और सडक की साफ-सफाई को लेकर गा. लेकर ज्ञापन दिया था, जिसमें जलनिया की ठीक कर दी गई थी लेकिन पीटल्याही कायााला . कई बार शिकायत करने के बाद भी नालियों की गंदगी और । बहन उन्होंने बताया कि जलनिगम बोला कि पीडब्ल्यूडी अगर नाले को कनेक्ट कर देता है तो हम तुरंत साफ-सफाई करवा देंगे लेकिन शिकायत करने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बस आश्वासन देते रहेआज तक एरिया में कोई कार्य नहीं हुआ, जिससे नाले का पानी एक जगह रुक के गंदगी और बदबू कर रहा है।
काशी नटिनियादाई व्यापार मण्डल के सदस्यों ने सिंधोरा मार्ग की दुर्दशा से त्रस्त होकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन दिया